किसनपुर पुलिस ने कन्टेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद
किसनपुर पुलिस ने कन्टेनर से 477 कार्टन में 13104 बोतल में 3324.6 लीटर विदेशी शराब किया बरामद।
सुपौल से धर्मेन्द्र कुमार धीरज का रिपोर्ट:
तू डाल डाल तो हम पात पात वाली कहावत को शराब माफिया सौ फीसदी चरितार्थ कर रहा है। पुलिस द्वारा लगातार कहीं न कहीं छपेमारी कर शराब बरामद कर शराब माफिया पर नकेल कसने का काम कर रही है। लेकिन इस पर शराब माफिया पर कोई खास असर नहीं पर रहा है। इस कोरोना काल में भी शराब का खेप बे- रोकटोक पहुंच रहा है। जहां शुक्रवार के देर रात किसनपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कन्टेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब का खेप बरामद करने में सफलता हासिल किया है। इस सम्बंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि इतनी बड़ी शराब का खेप पकड़ाना किसनपुर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धी है। इस बाबत थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को देर रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर सरायगढ़- गणपतगंज पथ पर मुरली में शराब की बड़ी खेप कन्टेनर से उतरने वाला है। जहां मैं अपने पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां खड़ी कन्टेनर से मैजिक में शराब के खेप को उतार कर अन्यत्र खपाने का प्रयास हो रहा था। जहां मौके से तीन व्यक्ति सहित शराब लदे कन्टेनर एवं मैजिक को जप्त कर थाना लाया गया। जिसमे सभी शराब मेकडवेल नम्बर वन का बरामद किया गया। बरामद शराब में 190 कार्टन में 180 एमएल के 9120 बोतल, 145 कार्टन में 375 एमएल के 3480 बोतल,42 कार्टन में 750 एमएल 504 बोतल शराब बरामद किया गया। जहां कुल 477 कार्टून में 13104 बोतल में 3324.6 लीटर शराब सहित एनएल 01ए बी 2578 की कंटेनर में लगे एवं मैजिक बीआर 50जी 8373 नम्बर का मैजिक जप्त किया गया। बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग पच्चीस लाख रुपए होगा। उन्होंने बताया कि बंगाल से शराब के खेप को मुरली में खपाया जाना था। जहां शराब कारोबारी मुरली निवासी राजकुमार झा, दूबियाही निवासी शिवकुमार यादव एवं छपरा निवासी रोहित सिह को भागने के क्रम में पकड़ लिया गया। जबकी दोनों गाड़ी के चालक सहित अन्य कारोबारी रात के अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार कर शराब कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत कांड संख्या 114/21दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।