बिग ब्रेकिंग:सरायरंजन में जदयू जिलाध्यक्ष के भाई सुनील सिंह की हत्या

दिनांक 7-6-2021
समस्तीपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।सरायरंजन थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित सरायरंजन कॉलेज से कुछ मीटर पूरब अपराधियों ने सी एस पी संचालक सुनील सिंह की हत्या कर दी।घटना के सम्बंध में अब तक जो जानकारी उपलब्ध हुई है उसके मुताबिक अपराधियों ने सुनील से पैसे लूटने के क्रम में इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
गौरतलब है कि सुनील सिंह उजियारपुर के पूर्व सांसद अस्वमेध देवी के भाई हैं।वर्तमान में अस्वमेध देवी जनता दल यू की जिलाध्यक्ष भी हैं।इस घटना के बाद स्थानीय स्तर पर दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।