E-News Bihar

Latest Online Breaking News

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में शामिल हुए प्रभारी मंत्री

कैमूर भभुआ से संतोष कुमार रिंकू की रिपोर्ट

समाहरणालय कैमूर दिनांक- 27/05/2021 को प्रभारी मंत्री कैमूर श्री रामप्रीत पासवान एवं मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार मोहम्मद जमा खां द्वारा कोविड-19 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए।

* प्रभारी मंत्री द्वारा कैमूर जिले में कोविड नियंत्रण के मामले में अच्छा स्थान प्राप्त करने एवं कोविड के मामलों में प्रभावी नियंत्रण हेतु कैमूर जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए बेहतर पर्यवेक्षण हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई करने का जिला पदाधिकारी कैमूर को दिया गया निदेश।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया की टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए प्रखंडवार पंचायतवार सभी गांव में टेस्टिंग हेतु रोस्टर तैयार किया गया है । साथ मे रोस्टर के अनुसार चिन्हित स्थलों पर लगाए जाने वाले कैंप से पूर्व, पंचायत स्तरीय कर्मियों एवं अन्य कर्मियों / पदाधिकारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाता है, जिससे अधिकाधिक संख्या में टेस्टिंग हो सके। साथ में टीकाकरण को बढ़ाने हेतु भी आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है । माननीय मंत्री द्वारा इसकी सराहना करते हुए टेस्टिंग एवं टीकाकरण की गति में तेजी लाने हेतु निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया की जिले के सभी प्रखंडों में सामुदायिक किचन के द्वारा लॉकडाउन के दौरान गरीब निर्धन बेसहारा लोगों को सुबह और शाम गुणवत्तापूर्ण भोजन कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए उपलब्ध कराया जा रहा है ।माननीय मंत्री ने इसकी सराहना की।

आमजनों में मास्क के पहनने हेतु प्रेरित करने एवं सामाजिक दूरी बनाने हेतु सभी आवश्यक करवाई करने का दिया गया निदेश।

माननीय मंत्री महोदय एवं सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोविड एवं टेस्टिंग और टीकाकरण के बेहतर प्रबंधन से संबंधित कई मूल्यवान सुझाव दिए गए हैं, उसको सहृदय स्वीकार करते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा उस दिशा में कार्य करने की बात कही गई।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में माननीय विधायक श्री सुधाकर सिंह ,जिला परिषद अध्यक्ष श्री संजीव श्याम सिंह, नगर परिषद भभुआ एवं नगर पंचायत मोहनिया के चेयरमैन ,पुलिस अधीक्षक कैमूर, उप विकास आयुक्त कैमूर, पंचायती राज पदाधिकारी कैमूर, डीपीएम स्वास्थ्य एवं अन्य लोग मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!