डराने लगा है अब बेमौसम बरसात
पहले ही औसत से अधिक बारिश मई माह में हो चुकी है
मौसम विभाग पटना की माने तो यह अगले दो दिन तक जारी रहेगा
समस्तीपुर:यास तूफान का असर समस्तीपुर में इस कदर होगा यह नई पीढ़ी ने तो देखा नहीं ही था जबकि बड़े बुजुर्ग भी कहते हैं कि अभी जेठ चढ़ा नहीं कि ताल तलैय्या से लेकर चौर-पोखर सब भर चुका है।अब तक सुकून देने वाला यह बरसात लोगों को डराने लगा है।अब आफत की इस बारिश से किसान भी सहम गए हैं क्योंकि खेत में लगी दलहन, मकई और सब्जी को तो ले डूबा ही है साथ ही आगामी खरीफ फसल की तैयारी को भी बुरी तरह से प्रभावित करेगा।
विगत दो दिनों से रुक-रुक कर और आज तड़के से हो रही तेज बारिश ने नाको दम कर दिया है।चूंकि इस तरह की बरसात का कयास बड़े बुजुर्ग भी नहीं लगा पाए थे,हालांकि मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान अवश्य व्यक्त किया था।अभी मौसम विभाग की ओर से जारी होने वाला डाटा उपलब्ध नहीं हो सका है किंतु व्यवहारिक आधार पर इतना तो अवश्य कहा जा सकता है कि इस बरसात से डर जरुर लगने लगा है।