बिहार में एक सप्ताह के लिए पुनः लोकडाउन बढ़ा
कोरोना के रौद्र रूप को बिहार में लोकडाउन ने नरम रुख अपनाने को विवश कर दिया है।कोरोना की दूसरी लहर ने महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, एमपी,यूपी के साथ साथ बिहार को जिस तरह से अपनी आगोश में समेटने लगा था यदि यहाँ की सरकार नहीं चेतती तो नुकसान और भी कई गुणा बढ़ जाता।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए लोकडाउन लगाने का फैसला लिया जो राज्य हित में अब तक शत प्रतिशत सफल होता दिख रहा है।लोकडाउन प्रथम चरण में ही संक्रमण का चेन टूटता नजर आया।यही कारण है कि इसे बढाते हुए अब तीसरे चरण में 25मई से 1 जून तक करने का फैसला किया गया है।गौरतलब है कि वर्तमान में संक्रमण की संख्या 24 घण्टे में 4000 तक आ गया है।लोकडाउन से पूर्व यह 15000 से ऊपर था।आज संक्रमण की दर 3 प्रतिशत पर आ चुकी है जबकि रिकवरी दर 92 प्रतिशत तक पहुंच चुका है।