E-News Bihar

Latest Online Breaking News

कोविड-19 से निपटने के लिये बिहार डाक परिमंडल ने कसी कमर 

21.05.2021 संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद के दिशा निर्देश पर कोविड-19 से निपटने के लिए बिहार डाक परिमंडल ने कसी कमर 

अत्याधुनिक सुविधा के साथ तैयार पोस्टल कोविड केयर सेंटर की शुभारम्भ कल शनिवार से 3 वजे अपराहन में किया जाएगा

जीवन रक्षक उपकरण जैसे ऑक्सीजन संकेन्द्रक, ऑक्सीजन सिलिंडर, और दवाएं से लैश

शुरुआत 10 बेड से किया जायेगा ,जरूरत पड़ने पर बेड कि संख्या बढ़ायी जाएगी

रात –दिन डॉक्टर,नर्स एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ कि सुविधा उपलब्ध

कोरोना महामारी आज सम्पूर्ण विश्व के लिए अत्यंत चिन्ता का विषय बन चुका है और साथ ही एक बहुत बड़ा चुनौतीपूर्ण और निर्णायक स्थिति पैदा कर चुका है।आज विश्व के सभी देश इस महामारी से निपटने के लिए एकजुट हो चुके हैं ।

कोरोना विषाणु से बचने के लिए टीकाकरण के साथ -साथ उन सारे गाइडलाइन्स का पालन करना अत्यंत जरुरी है जो हेल्थ विभाग के द्वारा समय-समय पर जारी किया जा रहा है।


इस सन्दर्भ में मुख्य डाक महाध्यक्ष  बिहार डाक परिमंडल अनिल  कुमार  ने बताया कि माननीय  मंत्री जी द्वारा लगातार दिशा निर्देश आये एवं मार्ग दर्शन मिलता रहा है ।
विदित हो कि कोरोना से निपटने और हराने के लिए बिहार डाक परिमंडल पूरी तैयारी के साथ लगातार प्रयास कर रही है । वर्तमान संकट और आपातकाल को ध्यान में रखते हुए माननीय संचार मंत्री श्रीमान रवि शंकर प्रसाद जी के दिशा निर्देश एवं आदेश पर बिहार डाक परिमंडल ने पोस्टल कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया है । यह एक प्रकार का आइसोलेशन सेंटर सह केयर सेंटर है जो कि अत्याधुनिक सुविधा के साथ लैश है । पोस्टल कोविड केयर सेंटर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय डाक सांस्कृतिक केंद्र,आर ब्लॉक चौराहा,पटना में स्थित है इसमें ऑक्सीजन बेड कि भी सुविधा उपलब्ध होगी । इस कोविड सेंटर में कोई भी जरूरतमंद आकर सारी सुविधाओ का लाभ उठा सकता है । अधिकतर सेवाएं मुफ्त है ।
उन्होंने बताया कि पोस्टल कोविड केयर सेंटर को अत्याधुनिक सुविधा के साथ साकार करने में आस्था चैरिटेबल & वेलफेयर सोसाइटी , बिहार और बिहार – झारखण्ड एसोसिएशन ऑफ़ नार्थ अमेरिका (BJANA) – प्राण क्लिनिक (USA) का अहम सहयोग रहा है । यह सेंटर कोरोना संक्रमित लोगो को आइसोलेशन में रहने के लिए तमाम सुविधा देने में पूर्ण सक्षम है । उसमे डॉ उमाशंकरजी ,डॉ संजीव जी, डॉ चन्दन चौधरी , डॉ पल्लवी प्रिया, डॉ अक्षय इत्यादि अपनी सेवाए दे रहे है ,डॉ शालिनी सिंह, डॉ सोनाली कुमारी, डॉ श्रेया गुप्ता,संगीता इत्यादि सेवाएं देगे तथा शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे , साथ ही साथ अमेरिका से बजाना के डॉ दिनेश गुप्ता,अलोक कुमार भी शामिल होंगे । साथ ही आदरणीय मंत्री जी श्री रवि शंकर प्रसाद जी की सहमति एवं शुभकामनाएं प्राप्त हुई है ।
इस कोविड सेंटर में  जगह ,फर्नीचर एवं नॉन मेडिकल सहयोग (support) डाक विभाग महामना मदन मोहन मालवीय सेंटर के रूप में दिया जा रहा है वहीं पूरी – कि – पूरी मेडिकल सम्बंधित कार्य एवं सुविधा ,ऑक्सीजन इत्यादि आस्था चैरिटेबल & वेलफेयर सोसाइटी, बिहार – झारखण्ड एसोसिएशन ऑफ़ नार्थ अमेरिका (बजाना) तथा उसी का मेडिकल विंग – PRAN CLINIC (प्राण क्लिनिक) U.S.A द्वारा दिया जा रहा है । डॉक्टर , नर्स , मेडिसिन इत्यादि सारे कार्य इन्ही के द्वारा दिये जाएँगे ।
विदित हो कि पोस्टल कोविड केयर सेंटर कि शुरुआत 10 बेड से किया जा रहा है और जरुरत पड़ने पर बेड कि संख्या बढ़ायी जाएगी । इस आइसोलेशन सेंटर में दिन –रात डॉक्टर ,नर्स और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ कि सुविधा उपलब्ध है । यहाँ भर्ती हुए मरीज़ को चिकित्सीय सुविधा के साथ दवा –खाना भी मुफ्त में दिया जाएगा । इस सेंटर में डाक कर्मचारियों के साथ उनके परिजन भी भर्ती हो सकते है । बेड खाली रहने पे आम लोगो को भी यहाँ भर्ती होने की सुविधा प्रदान की जाएगी । यहाँ पर कोई भी जरूरतमंद आकर सेवाओं का लाभ उठा सकता है ।
यह कोविड केयर सेंटर समुदाय आधारित आइसोलेशन सुविधा प्रदान करेगी । इस आइसोलेशन केंद्र में केवल ( Suspect) संदिग्ध / (asymptomatic) स्पर्शोन्मुख /(Pre-symptomatic) पूर्व-लक्षण /(Very mild case) बहुत हल्के मामले ही स्वीकार्य हैं । बुजुर्ग रोगी, बच्चे)<10 वर्ष), गर्भवती/ स्तनपान कराने वाली महिलाएं,( Co-morbidities) सह-रुग्णता वाले रोगी (मधुमेह, उच्च रक्तचाप, श्रवण रोग, गुर्दे की बीमारी, पुरानी सांस की बीमारी, कैंसर, अन्य प्रतिरक्षा-समझौता वाले)यहां भर्ती योग्य नहीं हैं ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!