दीवार गिरने से एक की मौत
मिट्टी से जोड़े ईंट के दीवार के गिरने से एक की मौत एक गम्भीर रूप से घायल।
सुपौल जिले के किसनपुर प्रखंड क्षेत्र के मलाढ पंचायत के वार्ड नम्बर 09 स्थित मलाढ गांव के महादलित टोला में दीनाभद्री देवघरा के दीवार के गिरने से एक व्यक्ति का मौत तथा एक गम्भीर रूप से घायल हो गए। जानकारी अनुसार शनिवार को दिन के दस बजे के आसपास मलाढ़ महादलित बस्ती में सड़क किनारे बने दीनाभद्री देवघरा का दीवार गिर जाने से दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो गया तथा दूसरा व्यक्ति का इलाज चल रहा है। ग्रामीण के अनुसार मलाढ़ निवासी 61 वर्षीय सिंघेश्वर सादा अपने घर से नाश्ता कर समधी जी के बेटे को बस पकराने के लिए एनएच 327 ए पर आ रहे थे। जहां सड़क से एक मीटर के दुरी पर बने दीनाभद्री देवघारा के पास जैसे ही पहुंचा कि अचानक देवघरा का दीवार दोनों आदमी के ऊपर गिर गया। जिससे दोनों व्यक्ति दीवार के नीचे दब गया। जहां दोनों के उपर दीवार के गिरते देख आस पास के लोगों ने दोनों को दीवार के नीचे से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों का नाजुक स्तिथि देखते हुए बेहतर इलाज हेतु अन्यत्र रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सिंघेश्वर सादा का मौत हो गया। वही उसके समधी बिहरा थाना क्षेत्र के बारह भरना वार्ड तीन निवासी जयकुमार ऋषि देव के पुत्र मुकेश कुमार ऋषि देव का इलाज सहरसा में चल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बाबा दीनाभद्री का देवघरा लगभग 10 साल पहले मिट्टी के गिलेवा से ईंट का दीवार बनाया गया था । जहां अधिक दिन होने के कारण देवघरा की स्तिथि जर्जर हालत में हो गई थी। जहां अहले सुबह आई आंधी व बारिश के कारण देवघरा क्षतिग्रस्त होने के चलते दीवार गिर गया। जहां यह हादसा हो गया। बताया कि मृतक के चार पुत्र और एक छोटे पुत्री हैं। मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। इस बाबत सीओ सन्ध्या कुमारी ने बताया कि यह प्राकृतिक आपदा में नहीं आता है। इसलिए इसमें इनको किसी तरह का लाभ नहीं दिया जा सकता है।