लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत,साढ़े तीन साल बाद जेल से आएंगे
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2021/01/05_01_2020-lalu65_19907812.jpg)
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के कद्दावर नेता लालू प्रसाद यादव को आखिरकार मिली जमानत वे पिछले साढ़े तीन साल से झारखंड के जेल में कैद थे।राजद के लिए जहाँ यह खुशी का लम्हा है वहीं उनके परिवार के लिए भी बड़ी सौगात है।बेटी रोहिणी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि रमज़ान और नवरात्र की पूजा उनकी सफल हुई।
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हमें भरोसा था कि हमें न्याय मिलेगा। लालू जी ने अपनी आधी सजा काट ली है, हाई कोर्ट ने उन्हें उस आधार पर जमानत दे दी। हम उच्च न्यायालय को धन्यवाद देते हैं।वे अभी एम्स में भर्ती हैं। इलाज चल रहा है। हम लोगों की चिंता उनके स्वास्थ्य को लेकर भी है। उनकी किडनी में संक्रमण काफी ज्यादा है और सांस लेने में तकलीफ है। उनका इलाज अभी एम्स में ही चलेगा।
लालू प्रसाद यादव को बेल मिलने की खुशी को लेकर राजद नेता आलोक मेहता ने दिया बयान, यह तमाम उन लोगों के लिए खुशी की बात है जिनके लिए लालू प्रसाद यादव ने लड़ाई लड़ी, लालू प्रसाद यादव के जेल से बाहर आने के बाद विपक्ष और मजबूत होगा।