महिनाथपुर में द्वि दिवसीय गोसाइँ महोत्सव

मिथिला के प्रसिद्ध तांत्रिक सन्त परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाइँ महोत्सव उनके गुरु रत्ते झा के ग्राम महिनाथपुर, प्रखंड बासोपट्टी जिला मधुबनी स्थित गोसाइँ परिसर प्रांगण में शिम्मर फाउंडेशन एवम ग्रामीणों के सहयोग से द्वि दिवसीय महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सुबह 5 बजे सरोवर आरती के बाद योग शिविर से हुआ।रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम भजन संध्या का भी आयोजन होने जा रहा है।
इस अवसर पर मैथिली अकादमी द्वारा पुरस्कृत लेखक डॉ कमल कांत झा जी लिखित “घटकैती” पुस्तक के नवीन संस्करण का विमोचन भी होने जा रहा है।