शराब पार्टी करते पांच शराबी गिरफ्तार
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2021/02/IMG-20210224-WA0130-1024x768.jpg)
पटना के पाटलिपुत्र पुलिस को मिली सफलता शराब पार्टी करते पांच शराबी गिरफ्तार बर्थ डे पार्टी में शराब शवाब की थी व्यवस्था कोलकोता से लड़किया बुलाकर हो रही थी शराब पार्टी पुलिस को मिली सूचना उसके बाद पुलिस ने की कारवाई कार्यक्रम संचालक भी गिरफ्तार शराब के नशे में थे सब टून एक हॉल में हो रही थी पार्टी जब पुलिस ने की छापेमारी तो सभी नशे में झूम रहे थे संचालक सुभम चौधरी ही कोलकोता से लेकर आया था लड़कियों को सभी को भेजा गया जेल