रूपेश सिंह हत्याकांड में पटना एसएसपी का बयान
पटना- रूपेश सिंह हत्याकांड में पटना एसएसपी का बयान
रोडरेज के कारण हुई रूपेश सिंह की हत्या
50 से ज्यादा लोगों से मामले में हुई पूछताछ
पुलिस ने सभी एंगिल पर की जांच
बहुचर्चित रुपेश सिंह हत्याकांड का खुलासा आज पटना पुलिस ने कर दिया. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी सच्चाई को सामने रखने का प्रयास किया. पुलिस की माने तो रुपेश सिंह की हत्या की मुख्य वजह रोडरेज की घटना है.
ऐसी ही एक घटना एलजेपी कार्यालय के पास नवंबर में हुई थी. रोडरेज की घटना तीन से चार बार और मारने की हुई थी कोशिश.
दो बाइक पर सवार चार लोग थे हत्या में शामिल.
अपराधी को पता नहीं था उन्होने किसकी हत्या की है.
एस एस पी ने इस बाबत बताया कि
50 से ज्यादा लोगों से इस मामले में पूछताछ हुई.
पुलिस ने सभी एंगिल पर जांच की है. एक आरोपी श्रतुराज को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन आरोपी अभी अभी भी फरार है.
आरोपी रूपेश ने कहा कि नवंबर के आखिरी में हुई थी रोडरेज . रोड रेज में मरते मरते बचे थे रुपेश.
29 नवंबर से कई बार रूपेश का पीछा किया. पटना एसएसपी ने कहा कि
4000 से ज्यादा सीडीआर खंगाले गये.
पटना से बैरिया और बैरिया से रांची गये थे अपराधी
अपराधी गोली मारकर आर ब्लाॅक दीघा रोड से रूपशपुर पुल पर चढ़े थे.उन्होंने दावा किया कि रोड रेज की घटना ही हत्या की असली वजह थी.
परिवार ने भी माना कि ऐसी एक घटना हुई थी.
हत्या की एक यही वजह सामने आया है,
साक्ष्य और गिरफ्तार व्यक्ति पुुुलिस के कब्जे में है.
मर्डर करने वाला हर व्यक्ति जरूरी नही की शूटर हो
मीडिया अगर चाहे तो चीजों को पता कर सकता है.
गौरतलब है कि रुपेश सिंह की हत्या के बाद राजनीतिक जगत में भी अच्छा खासा बवाल मचा था. रुपेश की रसूख हर राजनीतिक दलों के बीच थी.