राजद विधायक मिले उपमुख्यमंत्री से सियासी पारा फिर चढ़ा
*पटना। पिछले कुछ दिनों से बिहार में एनडीए में चल रही भर्ती अब भी जारी है. जिसमें विधायक सहित कई बड़े नेता, पूर्व सांसद जदयू और भाजपा में शामिल हो चुके हैं। अब इनमें फिर एक बड़ा नाम चर्चा में चल रहा है, वह है नवादा से राजद विधायक एव राजबलभ यादव की पत्नी विभा देवी और मधेपुर से विधायक चंद्रशेखर का। जो मंगलवार को बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। अब डिप्टी सीएम के साथ राजद विधायक के मिलने को लेकर नया सियासी अटकलें लगनी शुरू हो गई है. फिलहाल दोनों नेताओं ने इस मुलाकात को लेकर चुप्पी साध ली है।