E-News Bihar

Latest Online Breaking News

दोहरे हत्याकांड से थर्राया बिंद का इलाका

एक ही परिवार के दो भाइयों की हत्या

बिंद में दो युवक का गला रेत शव मिलने से मची सनसनी

जांच में जुटी पुलिस

7 घंटे रही सड़क जाम

फोटो घटनास्थल पर लगी भीड़/बिंद फोरलेन को जाम करता ग्रामीण/रोते बिलखते परिजन
नालंदा

बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य पथ से कुशहर जाने बाली सड़क पर पारबाहा खंधा में दो युवक का गला रेत शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गयी. एक शव सड़क किनारे थी, वहीं दूसरी शव 5 गज की दूरी में झाड़ी में था.


दोनों का धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर बिहटा-सरमेरा फोरलेन से कुशहर की ओर जाने बाली लूप लाइन सड़क किनारे फेंक दिया गया था. घटनास्थल पर खुन के गिरा हुआ निशान देखने से प्रतीत हो रहा था की घटना स्थल पर ही गला रेत दोनों की हत्या की गई थी. घटनास्थल स्थल पर मृतक का ऑटो था, जिसका हैन्डिल पर खुन का निशान था.


राहगीरों ने जब युवक का शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है. मृतक दोनों अपने सहोदर भाई है.
मृतक की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के लोदीपुर पंचायत के रसलपुर गांव निवासी विजेंद्र पासवान के 27 वर्षीय मंझले पुत्र अजय पासवान उर्फ भोला पासवान व 24 वर्षीय संझले पुत्र रंजीत पासवान उर्फ टीटू पासवान के रूप में किया गया. मालुम की बिजेंद्र पासवान पहले से ही अपराधी इतिहास रहा है।
दोनों भाई अपना-अपना ऑटो बिंद पुलपर से आसपास के गांव में चलाता था. जो एक भाई अजय पासवान को मुख्यमंत्री परिवहन विभाग से एक ऑटो मिला था. दोनों भाई ऑटो चलाकर अपने-अपने परिवार को भरण-पोषण करता था. जिससे दोनों मृतक के परिजन को रो रो कर बुरा हाल है.


मृतक अजय पासवान की शादी संगिता देवी के साथ 2009 में शादी हुई थी. जिसे एक पुत्र और दो पुत्री है. वहीं रंजित पासवान कीपत्नी रेखा देवी के साथ 2013 में शादी हुई थी. जिसे एक पुत्र व दो पुत्री है.
मृतक के बड़े भाई धारो पासवान ने बताया की रविवार सुबह लगभग 4 बजे घने कुहरे के बीच ऑटो रिजर्व के लिए किसी का फोन आया था और अजय ऑटो लेकर निकलने लगा, तभी उसका भाई रंजीत बोला कि भैया बहुत कुहासा है. मैं भी आपके साथ में चलता हूं और दोनों भाई अपने गांव से ऑटो लेकर निकल गए. लेकिन वे लोग कहां जा रहे है, इसके बारे में परिजनों को नही बताया. तभी सुबह 8 बजे खबर आयी कि दोनों भाई को किसी ने मारकर फेंक दिया है. उन्होंने बताया की आज से दस दिन पूर्व गांव के ही युवको के साथ ऑटो धोने के समय झड़प हुआ था और लोगों के द्वारा मार देने की चेतावनी दिया गया था. जो हमारे पिताजी के द्वारा स्थानीय थाना में लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गया था. जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा बाण्ड भर कर समझौता करा दिया गया था.
घटना के बाद रसलपुर गांव के ग्रामीणों ने बिंद गांव के समीप बिहटा-सरमेरा फोरलेन चौक को पूरी तरह बाधित कर दिया. लोग हत्यारोपी को गिरफ्तार करने व शव को अपने पास लाने की मांग करने लगें.
इधर जाम से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.
चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
घटनास्थल पर सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी व अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह पहुँच कर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे शव लाने व अपराधी के गिरप्तारी के मांग को लेकर डटे रहे.
फिर सात घंटे जाम के बाद डीएसपी द्वारा अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया की मृतक के पिता के द्वारा 12 लोगों के विरुद्ध आवेदन‌ दिया गया है और मैं खुद मृतक के गांव जाकर छापामारी किया, लेकिन सभी आरोपी फरार पाया गया. सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मौके पर अस्थावां इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, बिंद थाना प्रभारी अभय कुमार, सारे थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह व सरमेरा थाना प्रभारी राकेश कुमार, बिंद बीडीओ सूरज कुमार, सीओ राजीव रंजन पाठक मौजूद थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!