शैवाल गुप्ता के निधन से शोक की लहर

प्रसिद्ध समाज विज्ञानी व चर्चित अर्थशास्त्री,आद्री के संस्थापक, बिहार सरकार के पूर्व आर्थिक सलाहकार डॉ शैवाल गुप्ता के निधन से बिहार के आर्थिक जगत के साथ-राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।बिहार के आर्थिक नीति रीति को पिछले दो दशक से लगातार प्रभावित करने वाले अर्थशास्त्री शैवाल गुप्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते रहे हैं।उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।
शैवाल गुप्ता के निधन पर राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह,गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय,पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, बशिष्ठ नारायण सिंह,हम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संतोष सुमन, संजय मयूख,देवेश कुमार, नीतीश मिश्र,डॉ रणधीर कुमार मिश्र, सहित आर्थिक एवं राजनीतिक जगत के कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने भी सम्वेदना प्रकट की।
गौरतलब है कि पिछले कई महिनो से शैवाल गुप्ता बीमार चल रहे थे।सरकार ने राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार की घोषणा की।कल उनका अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर किया जाएगा।