अनियोजित कार्यपालक सहायक संघ ने नियोजन को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया-आइसा
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2021/01/IMG-20210127-WA0044.jpg)
बीपीएसम से बहाली हो-रवि
रोजगार का वादा पूरा करे नीतीश सरकार-आकाश कश्यप
पटना गर्दनीबाग
27 जनवरी 2021
आज गर्दनीबाग धरना स्थल पर अनियोजित कार्यपालक सहायक संघ का नियोजन को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ, जिसका समर्थन छात्र संगठन आइसा ने किया आइसा के राज्य सह सचिव आकाश कश्यप ने कहा कि अनियोजित कार्यपालक सहायक संघ जिनका परीक्षा बीपीएसम से 2018 में हुआ था मेरिट लिस्ट बनने के बाद 2021 हो गए लेकिन अब तक बहाली की परिक्रिया पूरी नही हुई है एक तरफ नीतीश सरकार 19 लाख रोजगार का वादा पूरा करके सरकार में आई लेकिन रोजगार का वादा पूरा नही कर रही है,
अनियोजित कार्यपालक सहायक संघ के अध्य्क्ष रवि ने कहा कि हमारी बहाली हर हाल में बीपीएसम(बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन) से हो क्योंकि हमने परीक्षा देकर जगह पाई है लगभग 10 हजार छात्र इस नियोजन की चाहत में 3 साल से है लेकिन सरकार हाल ही में हमारी बहाली जहाँ हमे होने थी वहां निजी कंपनी से कर रही है जिससे हमारा नियोजन पे तलवार लटक रहा है हम नीतीश सरकार से मांग करते है जल्द से जल्द हमारी बहाली करे जब हम बीपीएसम जाते है वहाँ से कोई जवाब नही मिलता बल्कि पुलिस का लाठी मिलता है जब तक हमारी बहाली नही हो जाती जब तक हम आंदोलन को जारी रखेंगे!
आंदोलन का समर्थन आइसा के साथ नौजवान संगठन इनौस के राज्य सचिव सुधीर कुमार ने भी किया और कहा कि रोजगार के सवाल पर हम पूरे बिहार में आवाज उठा रहे है हम जल्द से जल्द मांग करते है सरकार से इनका नियोजन नीतीश सरकार कराए!आज के धरने में जलेंद्र कुमार, संतोष,रंजय, ओमप्रकाश,चंदन,सजदा परवीन,मोनी कुमारी,गायत्री कुमारी,स्वेता कुमारी,उमाकांत,अजय,अविनाश,विकास कुमार, वरुण सहित दर्जनों छात्र थे!
अनियोजित कार्यपालक सहायक संघ की ओर से
रवि कुमार
8083661334