सदभावना कप बॉल बैडमिंटन 26 को पटना में
बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सदभावना कप एकदिवसीय बॉल बैडमिंटन मैच ( पुरूष व महिला ) का आयोजन किलकारी बिहार बाल भवन,पटना स्थित बॉल बैडमिंटन कोर्ट पर किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि मैच में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे। मैच संघ की संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार, दीपक प्रकाश रंजन,बादल कुमार के देखरेख में आयोजित किया जायेगा। मैच पुरुष व महिला दोनों वर्गों में तीन-तीन सेटों का खेला जायेगा। मैच के विजेता व उपविजेता पुरुष व महिला टीम को आकर्षक पुरस्कार दिया जायेगा।