E-News Bihar

Latest Online Breaking News

सत्यम हीरो में 10 करोड़ ग्राहक बनने की खुशी में हीरो डे पर गरीबो में बांटे गए कम्बल

सत्यम हीरो में 10 करोड़ ग्राहक बनने की खुशी में हीरो डे पर गरीबो में बांटे गए कम्बल

ग्राहक भी हुए सम्मानित

बाइक की दुनिया का बादशाह वर्ल्ड की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरों मोटोकार्प के भारत मे दस करोड़ ग्राहक बनने की खुशी में हीरो डे के अवसर पर 21 जनबरी 2021 को सत्यम हीरो विद्यापतिनगर में भव्य ग्राहक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।एवम पटाखे फोड़े गए। आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य, जनप्रतिनिधि व नये पुराने ग्राहक उपस्थित हुए। उपस्थित सभी अतिथियों एवम ग्राहकों का संस्थान की ओर से मैथिल परम्परा के अनुसार चादर एवम माला से सम्मानित कर मुँह मीठा कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित ग्राहकों ने अपने हाथों से केक काटकर किये। साथ ही मौके पर हीरो परिवार की ओर से कड़ाके की ठंड को लेकर इलाके के गरीब निःसहाय ज़रूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर सत्यम हीरो शो रूम को अनोखे अंदाज में सजाया गया था। एवम लाईव टेलीकास्ट की ब्यबस्था भी की गई थी।

मौके पर समाजसेवी हरिश्चंद्र पोद्दार,जदयू प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह,भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह,लोजपा नेता कैलाश पासवान,प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार यादव,रामउद्गार महतो,डा.लोकेश कुमार शरण, राजू पोद्दार,गोपाल कुमार के अलावे हीरो बाइक के ग्राहक प्रमोद महतो,चंदन पासवान,रामबहादुर सिंह,सुजीत पासवान,सरोज ठाकुर,रोहित साह,मो.इकबाल,हरेराम चौधरी,कृष्ण नंदन साह,मोहन कुमार सहित सैकड़ों ग्राहक मौजूद थे।
खास अवसर को लेकर सत्यम हीरो ने बाइक की खरीदारी पर हेलमेट व डिक्की बतौर उपहार स्वरूप प्रदान करने एवम फ्री पेड़ सर्विस की घोषणा की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!