महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक पहल
कोरोना काल में भी पटना दिव्या के कार्य से प्रशन्न दिखी चैयरमैन
इनर व्हील क्लब ऑफ पटना दिव्या में आज डिस्टिक चेयरमैन डॉ शीला रंजन जी का दौरा हुआ।जिनका फूलों के गुलदस्ता के साथ वर्तमान अध्यक्ष डॉली पूनम ने स्वागत किया।जय प्रकाश नगर स्थित वैशाली सेवा सदन में आहूत कार्यक्रम में इनर व्हील की तत्कालीन चेयरमैन डॉ रंजन का इनर व्हील क्लब ऑफ दिव्या की सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया।कोरोना काल में क्लब का बागडोर डॉली पूनम को मिला था।किंतु विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने कई अच्छे प्रोजेक्ट का आयोजन कर अपनी कुशलता का परिचय दिया। ए टी जेड के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अच्छी पहल करते हुए एक ऑटो रिक्शा भी दिया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव अनिता प्रकाश,प्रीति वर्णवाल, रूपम जायसवाल,सत्या सिंह, सिम्मी कुमारी,शिल्पी सहाय,पूनम वैश्य,अमृता झा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।