तख़्त श्री हरमन्दिर पटना साहिब में मुख्यमंत्री ने टेका मत्था
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2021/01/IMG-20210120-WA0095-1024x1000.jpg)
तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।गौरतलब है कि आज 354वां प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा पटना सिटी मेंमनमोहक रूप से सजा है।आज के दिन बड़ी संख्या में सिक्ख श्रद्घालु पटना साहिब आते हैं।