ITGOA के द्विवार्षिक चुनाव मे आयकर अधिकारी, पटना मनीष वर्मा अध्यक्ष निर्वाचित हुए
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2021/01/IMG-20210119-WA0049-1024x466.jpg)
आज दिनांक १९.०१.२०२१ को पटना स्थित बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में संपन्न, बिहार और झारखंड के राजपत्रित अधिकारियों की संस्था Income Tax Officers Association (B&J) ITGOA के द्विवार्षिक चुनाव मे मनीश वर्मा, आयकर अधिकारी, पटना अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
निर्वाचित अधिकारी इस प्रकार हैं :
श्री मनीश वर्मा, आयकर अधिकारी: अध्यक्ष
श्री रामजी सिंह, आयकर अधिकारी:
महासचिव
श्री सच्चिदानंद सिन्हा, आयकर अधिकारी: उपाध्यक्ष
श्री महेश राव, आयकर अधिकारी: संयुक्त सचिव
श्री देवाशीष भारती, आयकर अधिकारी: वित्त सचिव
श्री संजय कुमार, आयकर अधिकारी: सहायक सचिव