रेल पर भी दिख रहा ठंढ का असर
बिहार शीतलहर की चपेट है।हालांकि सूरज का लुकाछिपी आज भी जारी रहा, किन्तु पिछले तीन चार दिन से पूरा सूबा भीषण ठंढ की चपेट में है, हाड़ गला देने वाली पछुआ हवा ने लोगों को घर में दुबकने को मजबूर कर दिया है।इस ठंड का असर बिहार में रेल पर भी देखने को मिल रहा है।
पहले से सड़क और हवाई यातायात प्रभावित था अब रेल की लेलतीफी और अनिश्चितता आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है।