E-News Bihar

Latest Online Breaking News

354वें प्रकाशोत्सव सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक निर्देश

श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 354 वां पावन प्रकाशोत्सव का आयोजन 18 जनवरी से 20 जनवरी तक तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में संपन्न होना है। उक्त कार्य के सफल सुचारू एवं शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित कराने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने हेतु जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा ने संयुक्तादेश निर्गत कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है तथा संबंधित अधिकारियों को अपनी ड्यूटी पर ससमय उपस्थित रहने पूरी जवाबदेही से निर्धारित दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया है।

श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सहायता के लिए पटना शहर स्थित विभिन्न रेलवे स्टेशनों यथा पाटलिपुत्र जंक्शन पटना जंक्शन राजेंद्र नगर टर्मिनल गुलजारबाग स्टेशन पटना साहिब पटना एयरपोर्ट एवं इन स्थलों से पटना सिटी की ओर जाने वाले महत्वपूर्ण मार्गों पर कुल 10 हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं। हेल्प डेस्क पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को श्रद्धालुओं की सहायता एवं मार्गदर्शन करने का निर्देश दिया गया है। हेल्प डेस्क पर कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक जानकारियां रखने एवं श्रद्धालुओं की पृच्छा की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। प्रकाश उत्सव की सतत एवं प्रभावी निगरानी हेतु जिला नियंत्रण कक्ष के अतिरिक्त रामदेव महतो सामुदायिक भवन, मंगल तालाब पटना सिटी में नियंत्रण कक्ष/ मेला कार्यालय कार्यरत है। इसके अतिरिक्त चौक थाना सहायक नियंत्रण कक्ष तथा तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में अस्थायी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। साथ ही पर्यटक सुविधा केंद्र कंगन घाट में अस्थाई थाना बनाए गए हैं।

पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है इसके अतिरिक्त विशेष परिस्थिति से निपटने हेतु 7 स्थानों पर क्यूआरटी की व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा एवं आकस्मिकता के मद्देनजर नदी में गश्ती करने का निर्देश एनडीआरएफ एसडीआरएफ को दिया गया है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में एसडीआरएफ एनडीआरएफ एवं गोताखोरों की व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग हेतु पटना सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में छह स्थल पर मुख्य पार्किंग की व्यवस्था की गई है तथा दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रकाशोत्सव के दौरान यातायात की सुगम एवं सुचारु व्यवस्था करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक यातायात को दिया गया है।

सिविल सर्जन को आकस्मिकता से निपटने हेतु डॉक्टर नर्स दवा उपलब्ध रखने तथा अस्पतालों से समन्वय स्थापित करते हुए सुदृढ व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है।

कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत सामाजिक दूरी का पालन करने तथा मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सभी आवश्यकताओं यथा आवासन, साफ-सफाई ,पेयजल ,शौचालय, रोशनी , चिकित्सा व्यवस्था एवं सुरक्षा इत्यादि की पूर्ण व्यवस्था की गई है।

प्रकाश उत्सव के सफल एवं सुचारु आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई तथा निर्धारित दायित्व का पूरी जवाबदेही से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!