E-News Bihar

Latest Online Breaking News

टीकाकरण के लिये जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा 8 कोषांगों का किया गयागठन

कोविड-19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण हेतु कोविड-19 का टीकाकरण किया जाना है। प्रथम चरण का शुभारंभ 16 जनवरी को पटना जिला अंतर्गत 16 सेशन साइट पर होगा। तदनुसार टीकाकरण अभियान के अनुश्रवण, पर्यवेक्षण एवं बेहतर समन्वय हेतु जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा 8 कोषांगों का गठन कर उनके दायित्व का निर्धारण किया गया है। साथ ही इस कार्य के सुचारू संचालन हेतु अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

निम्न 8 कोषांग का गठन किया गया है-
*1/ सत्र स्थल प्रबंधन* कोषांग-इसका संचालन जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय पटना में होगा।
*कार्य* – सत्र स्थलों का चयन एवं सत्यापन।
सत्र स्थलों में गाइडलाइन के अनुरूप जगह फर्नीचर इंटरनेट आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराना ।
टीका के पहले दिन शत प्रतिशत निरीक्षण सुनिश्चित करा कर तैयारी सुनिश्चित कराना।
सत्र स्थल पर सैनिटाइजर ,मास्क, वैक्सीन भायल खोलने वाले उपकरण, निडिल, निष्पादन उपकरण ,वैज्ञानिक कचरा प्रबंधन संबंधी उपकरण, डस्टबिन आदि सुनिश्चित कराना।

*2/प्रतिरक्षण टीम एवं प्रशिक्षण कोषांग-* इस कोषांग का संचालन डीआरसीसी कार्यालय पटना में होगी।
*कार्य* -प्रतिरक्षण टीम का गठन टीम हेतु सदस्यों की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित कराना।
जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्यशाला /प्रशिक्षण आयोजित कराना।

*3/वैक्सीन भंडारण एवं परिवहन कोषांग-* इसका संचालन जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय पटना में होगा।
*कार्य*
जिला से प्रखंड स्तर एवं सत्र स्थल तक गोल्ड चेन एवं भंडारण सुनिश्चित कराना।
गोल्ड चेन संबंधित सभी प्रकार के उपकरण की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराना।
टीका वितरण योजना तैयार कराना। टीका वितरण हेतु वाहनों की तैयारी सुनिश्चित कराना।

*4/cowin portalकोषांग-*
इसका संचालन जिला स्वास्थ समिति कार्यालय में होगा।
*कार्य-*
कोविन पोर्टल पर सभी प्रकार की एंट्री निबंधन अनुश्रवण इत्यादि गतिविधियों को सुनिश्चित कराना।
अद्यतन स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराना।

*5/AEFI कोषांग*
इस कोषांग का संचालन अधीक्षक एनएमसीएच/ पीएमसीएच का कार्यालय होगा।
*कार्य-*
सत्र स्थल पर प्रतिकूल लक्षण आदि से निपटने की तैयारी मेडिसिन किट एंबुलेंस आदि की व्यवस्था रखना।
किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में पीएमसीएच/ एनएमसीएच में वार्ड सुनिश्चित करते हुए उसका समुचित इलाज सुनिश्चित कराना।

*6/विधि व्यवस्था कोषांग*
इस कोषांग का संचालन अपर जिला दंडाधिकारी का कार्यालय कक्ष हिंदी भवन पटना होगा।
*कार्य*
सत्र स्थलों में भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त पदाधिकारियों पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कराना।
सत्र स्थलों में कोविड-19 के गाइडलाइन को पालन करते हुए होमगार्ड चौकीदार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति/ प्रशिक्षण कराना।
किसी प्रकार की गलत जानकारी अपवाह के विरुद्ध कार्रवाई करना।

*7/नियंत्रण कक्ष कोषांग-*
इसका संचालन डीआरसीसी कार्यालय पटना में होगा।
*कार्य-*
जिला टास्क फोर्स एवं प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक कर नियमित रूप से संपन्न कराना एवं अद्यतन जानकारी रखना।
सभी भागीदारी/ सभी विभागों के बीच में समन्वय स्थापित करना।
सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों को सभी कोषांग/संबंधित पदाधिकारियों के बीच में अवगत कराना।
विधि व्यवस्था कोषांग से समन्वय कर स्थिति पर नजर रखना।

*8/ मीडिया /आईईसी कोषांग*

इसका संचालन जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय पटना में होगा।
*कार्य-*
इसका कार्य संपूर्ण कार्यक्रम का वृहद प्रचार प्रसार इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से करना है।
अफवाहों का त्वरित खंडन करना।
समय-समय पर प्रेस विज्ञप्ति निर्गत करना, प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करना है।
मीडिया कर्मियों /जनप्रतिनिधियों आदि के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित करना है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!