सारण के ब्राम्हणों ने कहा 14 को मनाई जाएगी मकर संक्रांति
सारण ज़िला के ब्राह्मणों और विद्वतजनो का मानना है कि इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी।बताते चले कि मकर संक्रांति को लेकर कुछ भ्रम फैलाया जा रहा है कि 15 को संक्रांति होगा जबकि विद्वतजनो और जिला का प्रकांड विद्वान कर्मकांडी पंडित राकेश मिश्रा ,हरे राम शास्त्री और ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी का मत है कि इस बार मकर राशि पर सूर्य का संक्रमण 14 जनवरी को 2 बजकर 3 मिंट पर हो रहा है।निर्णय सिंधु में वर्णित तथ्यों के अनुसार यह कहा गया है कि सूर्यास्त से पहले ही संक्रांति होती है तो उभयमत में पूर्व ही पुण्यकाल होता है।इसके अनुसार 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति मनाया जाएगा और उससे सम्बन्धित दान पुण्य का कार्य किया जा सकता है।
यदा तू सूर्यास्त पूर्वम संक्रांति भवति
तदोभ्यमते पूर्वमेव पुण्यकालः।