कैबिनेट विस्तार पर नीतीश ने दो टूक कहा
बिहार में सर्दी में भी सियासी तापमान घटने के नाम नहीं ले रहा।एक ओर जहां नये वर्ष के आठवें दिन में पहली बार बिहार की धरती पर पांव रखते ही तेजस्वी यादव ने जहाँ मध्यावधि चुनाव का राग अलाप कर सियासत को पुनः गरमाने का प्रयास किया वहीं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार पर दो टूक शब्दों में कहा कि अभी तक भाजपा की ओर से उन्हें कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।
उन्होंने यह भी कहा कि अब तक के कार्यकाल में मंत्रिमंडल विस्तार पर इतनी देरी कभी नहीं हुआ था।उनके बयान से गठबंधन में कुछ न कुछ कमजोरी अवश्य झलक रही थी।
शायद बिहार की राजनीति में सब कुछ ठीक नहीं नजर नहीं आ रहा है।तभी तो कैबिनेट विस्तार पर नीतीश पहले कभी भी इतने मजबूर नहीं दिखे थे।